Ad Image

विरासत में तुम्हें गद्दी तो मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं — नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज

विरासत में तुम्हें गद्दी तो मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं — नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज
Please click to share News

हरिद्वार, गढ़ निनाद ब्यूरो। महामारी से मुक्त विश्व में शांति और कल्याण हो इसके लिए कंपिटेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन जी के आह्वान पर 108 हवन एवं पूजा का विशाल आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया।

कोरोना महामारीसे निजात पाने को किया यज्ञ

जिसमें  नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान भारतवर्ष के परमाध्यक्ष ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम के संत नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने वर्चुअल माध्यम से वेवेक्स पर जुड़कर समस्त विश्व में फैली वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञ में आहुतियां डालकर भगवान लक्ष्मीनृसिंह के दरबार में प्रार्थना की । 

इस अवसर पर अपने वर्चुअल प्रवचन में स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि विरासत में तुम्हें गद्दी तो मिल सकती है लेकिन सद्बुद्धि नहीं। बुद्धि और स्वस्थ जीवन बिना परमात्मा की कृपा से नहीं मिलता। आज पूरी दुनियां में जिस तरह हाहाकार मचा हुआ है तब केवल ईश्वर की शरणागति ही हमें बचा सकती है और उसके लिए सबसे अच्छा साधन है यज्ञ। 

इस अवसर पर नृसिंह भक्ति संस्थान से देश-विदेश से जुड़े लाखों अनुयायियों ने फेसबुक एवं यूट्यूब पर हवन एवं प्रवचन का आनंद लिया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories