जिला पंचायत की कोरोना संक्रमण के विरुद्ध मुहिम जारी: ग्रामीण बाजारों में किया जा रहा हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

नई टिहरी, 1 मई 2021। ग.नि.स.। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अब जिला पंचायत ने भी कमर कस ली है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु शनिवार को जिला पंचायत टिहरी द्वारा विभिन्न ग्रामीण बाजारों एव अन्य क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव एवं व्यापक साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
अपर मुख्य अधिकारी संजय खंडूरी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते तेजी से संक्रमण फैल रहा है और ऐसे में ग्रामीण बाजारों व अन्य क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला पंचायत द्वारा तपोवन, नागणी आदि क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। साथ ही कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जिला पंचायत व्यापक प्रचार प्रसार चला रही है।
खण्डूरी ने बताया कि ग्रामीण बाजारों को सेनेटाइज करने के साथ साथ कूड़े को इकट्ठा कर संक्रमित क्षेत्र में कीटनाशक दवाई ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव भी किया जा रहा है।