पुलिस लाइन चम्बा में आयोजित 15 दिवसीय योग शिविर संपन्न

पुलिस लाइन चम्बा में आयोजित 15 दिवसीय योग शिविर संपन्न
Please click to share News

नई टिहरी। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ ही रिजर्व पुलिस लाइन चम्बा में 15 दिवसीय योग एवम आयुर्वेद शिविर का समापन किया गया। इस दौरान पुलिस एवं पुलिस परिवारों के अलावा हजारों व्यक्तियों ने फेसबुक के द्वारा योग व आयुर्वेद का लाभ उठाया। इस मौके पर एसएसपी तृप्ति भट्ट एवं एएसपी मौजूद रहे। 

समापन के अवसर पर माँ योगाश्रम तपोवन मुनिकीरेती से आये आयुर्वेदाचार्य श्री अमृतराज एवं प्रशिक्षक श्री दीपक गुसांई को एसएसपी व एएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

समापन शिविर में योगासन, प्राणयाम, मुद्राएं आदि का अभ्यास पुलिस जनों को कराया गया। साथ ही स्वस्थ, संतुलित एवं तनाव रहित जीवन शैली के लिये योग के आठो अंग को सरलीकृत रूप में समझाया । उनके द्वारा सामान्य घरेलू नुस्खों के द्वारा विभिन्न असाध्य रोगों से बचाव एवं उपचार के विषय में जानकारी दी गई।      

शिविर में पुलिसअधिकारी/ कर्मचारीगणों के अतिरिक्त, हजारों लोगों ने फेसबुक के माध्यम से भी इस योग एवं आयुर्वेद शिविर से जुड़कर लाभ उठाया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories