Ad Image

वन विभाग की 500 बीघा जमीन अभिलेखों में खुर्दबुर्द करने का आरोपी पूर्व वन क्षेत्राधिकारी गिरफ्तार

Please click to share News

देहरादून। अपराध अनुसंधान विभाग सेक्टर देहरादून (सीबी सीआईडी) ने 2002 में दर्ज एक मामले में वन विभाग की 500 बीघा जमीन को जेड ए से नॉन जेड ए में परिवर्तित कर अभिलेखों में कूट रचना करने के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

बता दें कि सीबी संख्या 13/ 2002 जो कि सेक्टर देहरादून में प्रचलित है वादी श्री जयपाल सिंह पूर्व तहसीलदार जनपद हरिद्वार द्वारा दिनांक 20 अप्रैल 2001 को थाना ज्वालापुर हरिद्वार पर पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 140 /2001 धारा 420 467 /468/ 471 /120 बी आईपीसी में कुल 11 लोगों को नामजद किया गया था।  

जिसमें जनपद हरिद्वार में देवपुरा में वन विभाग की लगभग 500 बीघा जमीन को जेड ए से नॉन जेड ए में परिवर्तित कर अभिलेखों में कूट रचना की गई थी व अपराधियों को कब्जा करने दिया गया था। जिसमें सेक्टर द्वारा अभियुक्त गण के विरुद्ध विवेचना कर वन विभाग उत्तर प्रदेश शासन से अनुमति प्राप्त की गई थी।

टीम ने दिनांक 17 जून 2021 को अभियुक्त आर.पी गुप्ता पुत्र छोटेलाल निवासी कुम्हारण टोला गोला गोकरण नाथ जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश पूर्व वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। जिसको आज माननीय न्यायालय हरिद्वार के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस टीम में निरीक्षक राकेश कुमार (विवेचक) कांस्टेबल रामकिशोर, कांस्टेबल  हरमिंदर सिंह व कांस्टेबल विनोद शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories