Ad Image

‘लाइव ऑनलाइन परीक्षा’ संचालित कराने में यूटीयू सफल: पहले दिन 2996 छात्र हुए शामिल

‘लाइव ऑनलाइन परीक्षा’ संचालित कराने में यूटीयू सफल: पहले दिन 2996 छात्र हुए शामिल
Please click to share News

देहरादून।  वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्राैद्याेगिकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम चरण में बी0टेक0 अंतिम वर्ष , सप्तम सेमेस्टर की ‘‘लाईव ऑनलाईन परीक्षायें शुरू हाे चुकी हैं। आज 25 संस्थानाें के 2996 छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा में बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। 

यूटीयू के कुलपति डाॅ पी0पी0 ध्यानी ने बताया कि आज कतिपय छात्र-छात्राओं द्वारा अपने उत्तर अपलाेड नहीं किये जा सके। क्याेंकि वे नियत समय पर ऑनलाईन परीक्षा में नहीं बैठ पाये। छात्रों का नियत समय पर परीक्षा में उपस्थित हाेना अनिवार्य है, नहीं ताे वे परीक्षा से वंचित रह जायेंगे। 

उन्होंने कहा कि ऑनलाईन परीक्षा में छात्र- छात्राओं की रियल टाईम लाईव माॅनिटरिंग हेतु विश्वविद्यालय द्वारा समस्त संस्थानाें से 25 केन्द्र अधीक्षकों एवं 134 प्राॅक्टराें की तैनाती की गयी थी। 

डॉ ध्यानी ने कहा कि परीक्षा का संचालन नकलविहीन, शान्तिपूर्वक एवं सफलतापूर्वक किया गया। उनके स्वयं एवं परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 प्रवीण कुमार अरोड़ा द्वारा ऑनलाईन परीक्षा की माॅनीटरिंग की गई। अग्रिम परीक्षाओं काे भी ऑनलाईन करवाने की साेच रहे हैं ताकि काेविड-19 संक्रमण काल में छात्र-छात्राओं काे काेई नुकसान न हो उनका सत्र भी नियमित हाे सके। 

कुलपति डा0 ध्यानी ने लाईव ऑनलाईन परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा नियंत्रक एवं समस्त केन्द्र अध्यक्षकों एवं प्राॅक्टराें को बधाई दी। बी0टेक0 अंतिम वर्ष, सप्तम सेमेस्टर की ऑनलाईन परीक्षायें दिनांक 07 जुलाई 2021 तक सम्पादित होंगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories