Ad Image

गजा क्षेत्र में आर्सेनिक अल्ब-30 का किया वितरण

गजा क्षेत्र में आर्सेनिक अल्ब-30 का किया वितरण
Please click to share News

गजा/नई टिहरी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए होम्योपैथिक विभाग के डाक्टर व फार्मासिस्ट भी कमर कसे हुए हैं । होम्योपैथिक अस्पताल कठूड चमोगी के फार्मासिस्ट श्री सुरेश पैन्यूली ने बताया कि होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 कोरोनावायरस वचाव में कारगर साबित है । इसकी 4-4 गोलियां केवल तीन दिन तक खानी होती हैं फिर 15 दिन बाद फिर खानी हैं।

पैन्यूली ने बताया कि अब तक वह सामाजिक सरोकार रखने वाले लोगों व ग्राम सभा प्रधानों तथा आशा कार्यकर्ता के माध्यम से दवा बांट चुके हैं। धार अकरिया पट्टी के चमोगी, कठूड, गजा, विरोगी, भलियालपानी, गौंसारी सहित अनेक गांवों में वितरित कर चुके हैं तथा लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं । 

प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष श्री दिनेश प्रसाद उनियाल से एक भेंट में उन्होंने कहा कि अभी भी हमें कोरोना की तीसरी लहर के लिए सचेत रहना है। डेल्टा  प्लस संक्रंमण रोकथाम के लिए अनावश्यक भीड़ से बचना होगा व  मास्क सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहना होगा ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories