
घनसाली। घनसाली क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बाल गंगा घाटी की आरगढ़ पट्टी अंतर्गत ग्राम पंचायत घैरका मे एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे 15 बकरियों की दबकर मौत हो गई है।
भारी बारिश के चलते पट्टी आरगढ़ के घैरका गांव में राकेश चौहान के आवासीय मकान के ढहने से 15 बकरियों के मरने की खबर है । गनीमत रही कि राकेश चौहान का परिवार बाल बाल बच गया। मकान का एक हिस्सा जमीदोंज होने से आठ बकरियां भी घायल हो गई हैं। इसकी सूचना ग्राम प्रधान घैरका श्री मनोज रतूड़ी के द्वारा दी गई।
प्रधान ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण विकासखंड भिलंगना की बाल गंगा घाटी में आज सुबह करीब 8.30 बजे ग्राम पंचायत घैरका पट्टी आरगढ निवासी राकेश चौहान का आवासीय भवन ढह गया। उक्त भवन के एक हिस्से में बकरियां रहती थी। जिनमे से मलबे में दब कर 15 बकरियां मर गई तथा आठ घायल हुई हैं।
इस बात की पुष्टि राजस्व उप निरीक्षक दल्ला धर्मानंद ममगाईं ने की। राजस्व विभाग और पशुपालन विभाग के द्वारा तत्काल मौके का जायजा लिया और मृत बकरियों का पंचनामा भर कर आगे की कार्यवाही की है।



