व्यापार मंडल विनक खाल के चुनाव में धीरेंद्र सेमवाल अध्यक्ष और डॉ गोविन्द रावत बने सचिव

घनसाली। व्यापार मंडल बिनकखाल की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष-धीरेंद्र सेमवाल, उपाध्यक्ष- सोहन भट्ट, महामंत्री- अरुण नौटियाल, सचिव डॉक्टर गोविंद रावत, दरमियान सिंह बिष्ट ,राजीव सेमवाल, ज्वाला सेमवाल, कोषाध्यक्ष-कुलदीप पंवार तथा उप कोषाध्यक्ष विपिन भट्ट चुने गए।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी व्यापारियों का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि वह व्यापारियों के हित में काम करेंगे।
बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिनमें प्रत्येक महीने की 15 व आखिरी तारीख को बाजार पूर्णतया बंद रखने, दूध सब्जी और होटल अवकाश के दिन सायं 5:00 बजे के बाद खोलने, सफाई कर्मी को 100 रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया गया।