आपदाविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

आपदा प्रबंधन मंत्री ने बरसात के कारण अवरुद्ध मार्गों को 2-4 घंटे के अंदर खोलने के दिए निर्देश

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी।  प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिला कार्यालय सभागार में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक ली। 

आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि बरसात के कारण अवरुद्ध मोटर मार्गो के प्रभावित स्थल पर जेसीबी त्वरित गति से पहुंच सके इस हेतु निर्धारित रुट को कम किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवरुद्ध मोटर मार्गो को 2 से 4 घंटे के भीतर आवागमन हेतु सुचारू किया जाए। 

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि अवरुद्ध मोटर मार्गो पर जेसीबी ऑपरेटर द्वारा केवल सड़क के बीचो-बीच पड़े पत्थरों बोल्डरों को हटाया जाता है जबकि सड़क के किनारों पड़े मलबे को नहीं हटाया जाता है। जिस पर मंत्री ने कहा कि जेसीबी ऑपरेटर को एक प्रशिक्षण की आवश्यकता है। इस हेतु उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को जेसीबी ऑपरेटर का ऑनलाइन प्रशिक्षण करवाने के निर्देश दिए हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को रिस्पांस टाइम रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिए हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अवरुद्ध मोटर मार्ग को खुलवाने के लिए किस स्तर पर अधिक समय लगा और उसमें सुधार लाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारी को जनप्रतिनिधियों (विधायकों) का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए हैं। इससे जनप्रतिनिधि मौसम संबंधी पूर्वानुमान व आपदा की स्थिति में धरातल पर वास्तविक वस्तुस्थिति से अवगत हो सकेंगे। 

मंत्री ने जीडीएमओ को यह भी निर्देश दिए कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने (सितंबर) से पहले महिला युवक मंगल दलों का प्रशिक्षण करवा लिया जाए। उन्होंने कहा कि विस्थापन को लेकर राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। जिसके तहत अब तक पूरे प्रदेश में 1000 से अधिक आपदा प्रभावितों का विस्थापन किया जा चुका है। 

बैठक में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों का चयन किया जा चुका है। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर खोज एवं बचाव उपकरणों का भौतिक सत्यापन भी करवा लिया गया है। वहीं मानसून के दौरान खनन कार्य को भी प्रतिबंधित किया गया है। 

बैठक में विधायक टिहरी धन सिंह नेगी, एसएसपी तृप्ति भट्ट, सीडीओ नमामि बंसल, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, सीएमओ डॉ संजय जैन, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के०एस० नेगी, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई संजय जैन, अधिशासी अभियंता विद्युत राजेश कुमार, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, जिला अध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी सहित राष्ट्रीय राजमार्ग 94 व 58 के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!