घरों में रहकर सादगी से मनाया ईद का त्यौहार
नई टिहरी। टिहरी जिले में इस साल भी ईद का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित बौराड़ी में शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार मुस्लिम समुदाय ने अपने अपने घर में सादगी से नमाज अदा की। लोगों ने अपने घरों में रह कर देश की तरक्की व खुशहाली के लिए दुवा की और पूरे आलम से चल रही कोरोना बीमारी के खात्मे के लिए भी दुआ की।
जामा मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती जुबेर कासमी ने लोगों से बीमारी खात्मे के लिए सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की।
इस्लामिक मान्यता के अनुसार हज़रत इब्राहिम अपने पुत्र हज़रत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में कुर्बान करने जा रहे थे, तो अल्लाह ने उसके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है।
इस अवसर पर जामा मस्जिद के सदर रोशन बेग, सचिव मेहमूद हसन ,उपाध्यक्ष शकील अहमद, सहसचिव मो परवेज , कोषाध्यक्ष साबिर बैग, नफीस खान , फरीद खान, मुशर्रफ अली,अबरार अहमद ,मुर्तजा बैग मौजूद थे ।