Ad Image

भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण 40 करोड़ के नजदीक पहुंचा, रिकवरी रेट 97.31 प्रतिशत

भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण 40 करोड़ के नजदीक पहुंचा, रिकवरी रेट 97.31 प्रतिशत
Please click to share News

नई दिल्ली। भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 40 करोड़ के आंकड़े के नजदीक पहुंच गया है। आज सुबह 7 बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक, 50,09,914 सत्रों के माध्यम से वैक्सीन की कुल 39,96,95,879 डोज लगाई जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान वैक्सीन की 42,12,557 डोज लगाई गईं।

 कोविड-19 टीके की व्यापक उपलब्धता से जुड़ा नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू हुआ है। केन्द्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण की गति और उसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

महामारी की शुरुआत से अभी तक संक्रमित लोगों में से 3,02,27,792 लोग पहले ही कोविड-19 से उबर चुके हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 43,916 लोग ठीक हो गए। इस प्रकार ठीक होने की दर 97.31 प्रतिशत के स्तर पर है, जिससे लगातार बढ़ोतरी के रुझान का पता चलता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001C2N9.jpg

 पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में दैनिक नए मामले 38,079 दर्ज किए गए। लगातार 20 दिनों से दैनिक नए मामले में 50,000 के स्तर से नीचे बने हुए हैं। यह केन्द्र और राज्यों/ यूटी द्वारा किए गए निरंतर और सहयोगपूर्ण प्रयासों का परिणाम है।

भारत के सक्रिय मामले 4,24,025 के स्तर पर बने हुए हैं और अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी 1.36 प्रतिशत है।

देश भर में परीक्षण क्षमता में लगातार बढ़ोतरी के साथ, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कुल 19,98,715 परीक्षण कराए गए। भारत अभी तक कुल 44.20 करोड़  परीक्षण करा चुका है। जहां एक तरफ देश में परीक्षण क्षमता में बढ़ोतरी हुई है, वहीं मामलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी में गिरावट देखने को मिली है। वर्तमान में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.10 प्रतिशत के स्तर पर है, जबकि आज दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.91 प्रतिशत रही। लगातार 26 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है, और लगातार 40 दिनों से यह 5 प्रतिशत से कम है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories