अपराधविविध न्यूज़

ज्वालापुर ज्वेलर्स लूट कांड का पर्दाफाश, आभूषण, नकदी, हथियारों के जखीरे के साथ 8 बदमाश गिरफ्तार

Please click to share News

खबर को सुनें

कई राज्यों में लूट एवं डकैती के मामलों को दे चुके हैं अंजाम, कुख्यात ताऊ गैंग से है संबंध

देहरादून। हरिद्वार पुलिस एवं एस0टी0एफ0 ने 4 दिन के अन्दर ही हरिद्वार की सबसे बड़ी डकैती का खुलासा करते हुए कुख्यात ताऊ गैंग के सरगना सहित 8 को गिरफ्तार किया है। टीम ने डकैती का आधे से ज्यादा माल बरामद किया है। गैंग उड़ीसा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं गुजरात सहित कई राज्यों में लूट एवं डकैती के मामलों में वांछित था।

बता दें कि  हरिद्वार  के कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत मोरा तारा ज्वैलर्स निकट शंकर आश्रम हरिद्वार में कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाशों द्वारा 8 जुलाई 2021 को लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस सम्बन्ध में थाना ज्वालापुर पर वादी निपुण मित्तल पुत्र नवीन चन्द निवासी- मयूर विहार आर्य नगर थाना ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा मु0अ0सं0 370/2021 धारा 395 भादवि पंजीकृत कराया गया।

10 बेस्ट टीमों की थी गठित

घटना के शीघ्र अनावरण हेतु हरिद्वार पुलिस के साथ एस0टी0एफ0, एफ0एस0एल0 एंव अन्य विशेषज्ञों की 10 बेस्ट टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीसरे दिन ही तीन अभियुक्तों  सचिन उर्फ गुडडू पुत्र संजय निवासी- कल्लरहेडी थाना गंगोह जिला सहारनपुर उम्र 20 वर्ष , हिमांशु त्यागी पुत्र मामचन्द त्यागी निवासी- थल इनायतपुर थाना स्याना जिला बुलंदशहर उम्र 24 र्औ र  हंस राज सैनी उर्फ टिंकू पुत्र निर्मल सैनी निवासी- ग्राम राजपुर छाजपुर गढी थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी- जिला पंचायत गेस्ट हाउस रुड़की हरिद्वार उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

भारी मात्रा में नकदी व हथियार बरामद

अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद तमंचे 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 11 छोटी-बड़ी चांदी की मूर्तियां, दो लाख ग्यारह हजार रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बिना नम्बर (रंग काला) व दो अदद नम्बर प्लेट बरामद की गयी थी। 

पूछताछ के बाद  5 और अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार तीन अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर पांच और अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए। जिनमें सतीश चौधरी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी- गांव सदरपुर थाना सलेमपुर जिला बुलंदशहर, अमित उर्फ फौजी पुत्र किरण पाल निवासी- यार पुर थाना भवन जिला शामली, संजय उर्फ राजू पुत्र तेज वीर सिंह निवासी- ग्राम बासोती थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर (बर्खास्त सिपाही उ0प्र0), नितिन मलिक पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी- ग्राम कुरमाली थाना शामली, सतेंद्र पाल सिंह पुत्र शेर पाल सिंह निवासी ग्राम चांदपुर, थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर, को 12 जुलाई 2021 को खतौली बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया।

कई सोने-चांदी के आभूषण बरामद

अभियुक्तों के कब्जे से सोने के कई आभूषण जिनका वजन लगभग 1.3 किलोग्राम व चांदी के विभिन्न जेवरात वजन लगभग 06 किलोग्राम व 10 लाख रुपये नगद, 01 पिस्टल 32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 03 तमंचे 315 बोर, 03 जिन्दा 315 बोर कारतूस बरामद किया गया। 

2 अभियुक्त अभी चल रहे फरार

घटना में संलिप्त अन्य दो अभियुक्त विकास उर्फ हिमांशु निवासी-रोहिणी दिल्ली और जैकी उर्फ प्रदीप राठौर निवासी कोतवाली नगर बुलंदशहर फरार है जिनकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दबिश दी जा रही है।

कुख्यात ताऊ गैंग से है सम्बंध

उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त ताऊ गैंग से सम्बन्धित है, जिनका मुख्य सरगना इंद्रपाल चौधरी उर्फ ताऊ इस समय जेल में होना ज्ञात हुआ है। इस गैंग ने आगरा, मथुरा, दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, सूरत, गुजरात में लूट व डकैती की कई घटनाएं की है।

टीम को मेडल व 20 हजार का इनाम

उक्त घटना के  बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के अल्प समय में अनावरण में सम्मिलित कर्मियों को पुलिस महानिदेशक द्वारा 20 हजार रुपये का नकद इनाम एवं घटना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को मेडल देने की घोषणा की गयी है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!