उत्तराखंड में कांग्रेस का सियासी संकट दूर, प्रीतम होंगे नेता प्रतिपक्ष और गोदियाल अध्यक्ष
हरीश रावत होंगे सीएम का चेहरा
उत्तराखंड। उत्तराखंड में देर से ही सही कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी हासिल कर दी है। कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष पद पर प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष पद पर गणेश गोदियाल की घोषणा कर दी है। उत्तराखंड में कांग्रेस का सियासी संकट दूर होने के बाद अब हरीश रावत ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।
वहीं पंजाब की तर्ज पर चार कार्यकारी अध्यक्षों के नाम भी घोषित कर दिए हैं। जिसमें कुमाऊं से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकराज बेहड़, रणजीत रावत, कांग्रेस के युवा नेता भुवन कापड़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई है । वहीं गढ़वाल से कांग्रेस के दलित चेहरे जीत राम आर्य को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
भुवन कापड़ी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के पीछे का गणित यह है कि उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव लड़ा है। इसलिए उनका कद बढाया गया है ।
हरीश रावत को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष , प्रदीप टम्टा को उपाध्यक्ष और दिनेश अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है । वहीं आर्येन्द्र शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
इस प्रकार उत्तराखंड में काफी समय से चल रहा कांग्रेस का सियासी संकट दूर हो गया है।