दर्दनाक हादसे में दो की मौत, चार घायल

देहरादून। जनपद के थानो-जौलीग्रांट मार्ग पर एक कार के पेड़ से टकराने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 2 की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है ।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना आज दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। इस कार में एक ही परिवार के सदस्य रायपुर थानो- जौलीग्रांट होकर भानियावाला आ रहे थे कि कार रास्ते में एक पेड़ से इस कदर टकराई की उसके परखच्चे उड़ गए।
हादसे में विनोद भट्ट पुत्र बच्ची राम भट्ट निवासी 256 चुक्खु मोहल्ला देहरादून उम्र 53 वर्ष, मदन मोहन भट्ट पुत्र गयानंद भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन देहरादून की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
जबकि नरोत्तम भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी मकान नंबर 29 विवेकानंद ग्राम फेस टू जोगीवाला उम्र 58 वर्ष , भगवती प्रसाद भट्ट पुत्र स्वर्गीय मनीराम भट्ट ,कीर्ति राम भट्ट पुत्र दामोदर भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड थाना डालनवाला , रमेश चंद्र भट्ट पुत्र मक्खन लाल भट्ट निवासी सारथी बिहार देहरादून उम्र 67 घायल हो गए हैं।