डांस शो “किसमें कितना है दम” के फिनाले में उत्तराखंड की बेटी सरस्वती का चयन

नई टिहरी। उत्तराखंड की सरस्वती सेमवाल ने दूरदर्शन के पंजाबी चैनल पर हो रहे डांस शो “किसमे कितना है दम “ में अपनी पहचान बना कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है ।
सरस्वती का चयन “किसमें कितना है दम “ शो के ग्रैंड फिनाले के लिए हो गया है।
एस.पी.ए.योगा प्रोडक्शन के संस्थापक सूरजमणि नौटियाल एवं सह संस्थापक अनिल बिजल्वाण ने बताया कि सरस्वती पुत्री राकेश सेमवाल लम्बगांव निवासी हाल छिद्दरवाला ने अपने योग डांस के हुनर से दूरदर्शन के पंजाबी चैनल के माध्यम से नृत्य आदि क्षेत्र में नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम “किसमें कितना है दम” (kkhd ) के फाइनल दौर में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु रहा है और रहेगा। प्रोडक्शन आगे भी बच्चों को इस क्षेत्र में तैयार कर रहा है ।
बिजल्वाण ने बताया कि सरस्वती की इस उपलब्धि पर एस-पी-ए योगा प्रोडक्शन ने खुशी जाहिर करते हुए सरस्वती को शुभकामनाएं दी हैं। बिजल्वाण ने कहा कि फिनाले के बाद सरस्वती को एसपीए प्रोडक्शन द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।