सीएमओ ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

सीएमओ ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित
Please click to share News

नई टिहरी।  75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन द्वारा कार्यालय में झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। झंडारोहण के उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन द्वारा कोविड-19 में सराहनीय कार्य करने वाली आशा कार्यकत्री सफाई कर्मियों विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों तथा अन्य विभाग के कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्यक्रम किए जाने पर विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र विनयखाल में होम्योपैथी क्लीनिक चला रहे डॉक्टर गोविंद रावत को भी कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डॉक्टर ए एल डी सेमवाल, डॉक्टर दीपा रुबाली,डॉ अमित राय, डॉक्टर चेतन अग्रवाल, डॉक्टर अबू रहमान, शकुंतला सेमवाल, सुधा पांडे ,डॉक्टर रश्मि पोखरियाल ,बृज मोहन जोशी, ऋषभ उनियाल, अनिल बिजलवान, मानवेंद्र नेगी, करण जगवान ,दुर्गेश कुमार, आनंद मोहन उनियाल ,संतलाल आदि को सम्मानित किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories