धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में कोविड वैक्सीनेशन कैंप संपन्न

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में कोविड वैक्सीनेशन कैंप संपन्न
Please click to share News

नरेंद्रनगर ।  श्री देव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्र नगर के तत्वाधान में आज धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय कण्डामय डौंर में कोविड वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया। कैम्प के दौरान कोविड नियमों का शत प्रतिशत पालन किया गया।

महाविद्यालय  के कॉमर्स फैकल्टी भवन के द्वितीय तल पर आयोजित  वैक्सीन कैंप में 60 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया।जिसमे महाविद्यालय के छात्रों के अलावा निकटवर्ती गांव कांडा के ग्रामीणों , निर्माणाधीन महानंदा परियोजना के कार्मिक एवं श्रमिक शामिल हैं।  

डॉ दीपाली के नेतृत्व  में आयोजित इस वैक्सीनेशन कैंप में वैक्सीनेशन का कार्य एएनएम सुलोचना वोहरा  द्वारा किया गया।  टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के लिए वैक्सीनेटर अमित कोठारी, हिना एवं अंजू कंडियाल की टीम मौजूद रही। वैक्सीनेशन कैंप की सफलता के लिए क्षेत्रीय आशा कार्यकत्री एकता पुंडीर का सहयोग सराहनीय रहा। 

इस अवसर पर कॉलेज परिसर में  प्राध्यापक , शिक्षणेत्तर कर्मचारी , छात्रों एवं वैक्सीन लगाने वालों की मौजूदगी से चहल पहल बनी रही।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories