नाबालिग से छेड़छाड़, एम्बुलेंस चालक समेत तीन को गिरफ्तार भेजा जेल

नाबालिग से छेड़छाड़, एम्बुलेंस चालक समेत तीन को गिरफ्तार भेजा जेल
Please click to share News

नई टिहरी। नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले 108 एम्बुलेंस चालक समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नई टिहरी पर धारा 354क/506/509 भादवि व 11/12 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

लड़की के पिता ने थाने में तहरीर दी गई है कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री घर से स्कूल के लिये जा रही थी तब राजकीय चिकित्सालय बौराड़ी के पास 108 वाहन चालक तथा उसके अन्य 02  साथियों द्वारा उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ तथा अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया।

मामले का संज्ञान लेते हुए श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली नई टिहरी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

थानेदार देवेंद्र सिंह रावत ने मामले की तफ्तीश के बाद तीनों आरोपियों मनीष बहुगुणा पुत्र जितेन्द्र प्रसाद बहुगुणा निवासी ग्राम- साबली, उम्र 25 वर्ष, विकास भट्ट पुत्र मस्तराम भट्ट निवासी बादशाहीथौल, उम्र 26 वर्ष और गौरव उनियाल पुत्र वेद प्रकाश उनियाल निवासी चम्बा, उम्र 32 वर्ष के खिलाफ पोक्सो  एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया। जहां तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories