उद्यान रक्षा सचल दल गजा के प्रभारी की पदोन्नति व स्थानांतरण होने पर दी विदाई
नई टिहरी/गजा। डीपी उनियाल।
उद्यान रक्षा सचल दल गजा में कार्यरत प्रभारी श्री पंकज पटवाल की पदोन्नति व स्थानांतरण विकासखंड फकोट मुख्यालय में होने पर गजा क्षेत्र के लोगों ने विदाई समारोह आयोजित किया। पंकज पटवाल विगत चार सालों से यहां पर बतौर उद्यान रक्षा सचल दल गजा में प्रभारी के रूप में कार्यरत रहे हैं तथा उनके कार्यकाल में बागवानी में काश्तकारों ने प्रगति की है ।
हंसमुख स्वभाव और मिलनसार होने के साथ साथ बागवानी को आगे बढ़ाने का उनका अनुभव किसानों के काम आया है उनके कार्यकाल में दुवाकोटी गांव की श्रीमति सीता चौहान ने कीवी फल उत्पादन कर कीवी क्वीन पहचान बनाई तो भरडी बाग दुवाकोटी में इटैलियन प्रजाति सेब का बगीचा तैयार किया । अब श्री मान सिंह चौहान गौंसारी व जगेठी गांव में भी कीवी का उत्पादन हो रहा है। साथ ही दंदेली , बंडरिया , तमियार , बेरनी ओडाडा , बंगोली सहित अनेक गांवों में काश्तकारों को फल उत्पादन , पाली हाउस निर्माण के लिए प्रेरित किया ।
उन्होंने काश्तकारों को फल उत्पादन प्रशिक्षण के लिए भी भेजा । श्री पंकज पटवाल की पदोन्नति सहायक उद्यान अधिकारी फकोट के पद हुई है । विदाई समारोह में वर्तमान उद्यान निरीक्षक कु. सुषमा चौहान , सहायक श्री मनीष नेगी , श्री उपेन्द्र सिंह सजवाण सहित श्री मान सिंह चौहान निवर्तमान प्रधान गौंसारी , दिनेश प्रसाद उनियाल अध्यक्ष प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल , श्री टंखी सिंह नेगी , श्री विनय सिंह चौहान व अनेक सामाजिक लोग उपस्थित रहे । उन्हें फूल मालाओं व मोमेंटो दे कर विदाई दी गई ।