Ad Image

मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल के द्वारा पशु कल्याण के बाबत दिए दिशा-निर्देशों का करें पालन- अमित कुमार सिरोही

मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल के द्वारा पशु कल्याण के बाबत दिए दिशा-निर्देशों का करें पालन- अमित कुमार सिरोही
Please click to share News

जिला न्यायाधीश ने आवारा पशुओं के संरक्षण- देखभाल को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर 15 दिनों के भीतर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

नई टिहरी । जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल अमित कुमार सिरोही की अध्यक्षता में अपने विश्राम कक्ष में माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा रिट पिटीशन (पी.आई.एल.) संख्या 112/2017 अलीम-बनाम उत्तराखंड राज्य तथा अन्य से पारित आदेश दिनांक 10.08. 2015 में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पशु कल्याण हेतु जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर 15 दिनों के भीतर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिला न्यायाधीश ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे आवारा पशुओं, गाय, बछड़ों, गौधन आदि की देख रेख संरक्षण ईलाज एवं टीकाकरण हेतु  संम्बन्धित विभागों को आवश्यक निर्देश है।  जिला न्यायाधीश द्वारा प्राप्त सूचनाओ के आधार पर संज्ञान लेते हुए बरसात के मौसम में जानवरों में होने वाली विभिन्न मौसमी बीमारियों का इलाज करने, गौशाला आदि की व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश दिये गये।

उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के द्वारा पशु कल्याण के बाबत दिशा-निर्देश दिये गये है तथा संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय की गयी हैं। कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई आवारा पशु घायल अथवा बीमार अवस्था में कहीं दिखाई दे तो एम. एम. जोशी, जिला अभिहित एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मोबाइल नंबर 9412021606, श्रीमती शारदा शर्मा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, टिहरी 7895200144, श्री राजेन्द्र सिंह सजवाण, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, टिहरी 9411185348,  राजवीर सिंह पंवार नगर पालिका परिषद चम्बा 9410704435, जगदीश सकलानी प्रभारी अधिकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद,चम्बा 9477748669, डा. पी. एस.रावत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, टिहरी (नरेन्द्रनगर) 8279664669, प्रीतम सिंह सफाई निरीक्षक, नगर पालिका परिषद टिहरी 6399831346,  डा. सौरभ, पशु चिकित्साधिकारी नरेन्द्रनगर 9767237222, डा. साक्षी बिजयाण पशु चिकित्साधिकारी, नई टिहरी 8587985640 के 

मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सूचित कर सकते हैं तथा पशु कल्याण के बाबत समुचित उपचार करवा सकते है अथवा सम्बन्धित पशु आदि को गौशाला या अन्य शेल्टर होम में भिजवा सकते है।  

जिला न्यायाधीश ने आम जनता से भी जनहित एवं पशु हित में आवश्यक सहयोग की अपेक्षा करते हुए उपरोक्त नंबरों पर सूचित करने हेतु जन जागरूकता के तहत अपील की है।

बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ पीएस रावत, खाद्य अभिहित अधिकारी एमएन जोशी, ईओ नगर पालिका परिषद टिहरी राजेन्द्र सजवाण आदि उपस्थित थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories