दुःखद: जेसीबी दुर्घटना में तीन की मौत

चमोली। आज बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े 11 बजे लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर की विरही-गोना मोटर मार्ग पर एक जेसीबी दुघटनाग्रस्त हो गई थी। जेसीबी में तीन लोग सवार थे।
इस दुर्घटना में जेसीबी में सवार सभी 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
मृतकों में आनंद सिंह पुत्र श्री रघुनाथ सिंह, ग्राम सगर, उम्र 40 वर्ष, जेठूवा लाल पुत्र श्री अशाडू लाल, ग्राम गाडी, उम्र 58 वर्ष और जेठूली देवी पत्नी स्व0 आनन्द सिंह, ग्राम सैजी, उम्र 45 वर्ष शामिल हैं। उक्त तीनों मृतक व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।