देर रात हुई वाहन दुर्घटना में 2 की मौत 1 घायल
 
						नई टिहरी। गत रात्रि लगभग 11 से 11.40 बजे के बीच टिपरी रोड पर मेहराब गांव के पास घेराबेंड के समीप एक वेगनार UK 09 A 9329 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 400 मी0 नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें तीन लोग सवार थे। वाहन मेहराब गांव से टिपरी की तरफ आ रहा था कि अनियन्त्रित होकर मुख्य सड़क मार्ग से 400 मी० नीचे खाई में गिर गया।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य कर घायल व दोनों मृतकों को जिला अस्पताल बौराड़ी पहुंचाया। घटनास्थल की दूरी नई टिहरी थाने से 28 किलोमीटर, और पीपल डाली चौकी से लगभग 22 किमी है। सूत्रों के अनुसार ये तीनों लोग शादी समारोह से वापस आ रहे थे।
सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण संबंधित विभाग द्वारा पेराफिट, क्रैश बैरियर न लगाया जाना बताया गया है।
इस दुर्घटना में 1 व्यक्ति घायल हो गया जबकि दो की मौत हो गई। घायल व्यक्ति को 108 की मदद से बौराड़ी चिकित्सालय लाया गया है।
घायल व्यक्ति का नाम दीपक कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी बौराड़ी नई टिहरी उम्र 31 वर्ष है।
उक्त दुर्घटना में तेजपाल सिंह पुत्र किशोरी लाल नि० उठड पट्टी खास उम्र 36 वर्ष और नरेंद्र राणा पुत्र केदार सिंह नि० फलिंडा घनसाली उम्र 30 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
राहत बचाव दल में नई टिहरी थाने के एसएचओ देवेन्द्र सिंह रावत, उप निरीक्षक योगेश खुमरियाल, सचिन पुंडीर, सन्तन सिंह सुनील, अजयवीर, होम गार्ड सुरेंद्र, सूरज नेगी व एसडीआरएफ शामिल रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			