डीएम चमोली ने ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्यों का किया निरीक्षण

डीएम चमोली ने ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्यों का किया निरीक्षण
Please click to share News

चमोली। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर जिले में एम-3 मॉडल की बीयू, सीयू और वीवीपैट की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) का कार्य गतिमान है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर वेयर हाउस में एफएलसी कार्यो का निरीक्षण किया।

आगामी विधान सभा निर्वाचन हेतु एम-3 मॉडल की 830 बीयू, 800 सीयू तथा 830 वीवीपैट मशीनें जिले को प्राप्त हुई है। हैदाराबाद ईसीआईएल के इंजीनियर्स द्वारा नोडल अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के देखरेख में इन मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग की जा रही है। वेयर हाउस से एफएलसी कार्यो की फोटो, वीडियोग्राफी के साथ सीधे वेबकॉस्टिंग की जा रही है। वेयर हाउस में मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। 

अभी तक 315 बीयू, 317 सीयू तथा 311 वीवीपैट की एफएलसी का कार्य पूरा हो चुका है। एफएलसी कार्यो के निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत, ईई अला दिया आदि मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories