विविध न्यूज़

सोना सजवाण पुनः टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष तथा भोला सिंह परमार उपाध्यक्ष

Please click to share News

खबर को सुनें

सोना सजवाण पुनः टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष तथा भोला सिंह परमार उपाध्यक्ष

  • टिहरी में सोना सजवाण पुनः बनी जिला पंचायत अध्यक्ष तथा भोला सिंह परमार उपाध्यक्ष
  • देहरादून में भाजपा की मधु चौहान
  • अल्मोड़ा में कांग्रेस की उमा बिष्ट बनी अध्यक्ष
  • चमोली में कांग्रेस की रजनी भण्डारी बनी अध्यक्ष
  • रुद्रप्रयाग में भाजपा की अमेरदेई शाह बनी अध्यक्ष
  • उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद निर्दलीय  प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण 1मत से विजयी।
    • कविता परमार लॉटरी के माध्यम से बनी उत्तरकाशी जिला पंचायत उपाध्यक्ष।

नई टिहरी * गढ़ निनाद , 7 नवंबर 2019

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की सोना सजवाण को 34 और निर्दलीय नीलम बिष्ट को 11 वोट पड़े । सोना सजवाण 23 वोट से जीती। उपाध्यक्ष पद पर भाजपा के भोला सिंह परमार को 32 व निर्दलीय जयवीर रावत को 13 वोट पड़े।

आज टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोपहर 1बजे तक मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद यहां बौराड़ी स्थित जिला पंचायत कार्यालय में बनाये गए पोलिंग बूथ पर सभी नव निर्वाचित 45 के 45 सदस्यों ने आकर मतदान किया।



उमा बिष्ट जिला पंचायत अध्यक्ष अल्मोड़ा * रजनी भंडारी जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली

इनमें भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण और कांग्रेस प्रत्याशी नीलम बिष्ट ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान करने वालों में कई निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। दोपहर 3 बजे बाद मतगणना प्रारम्भ हुई।मतगणना के पश्चात सोना सजवाण को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। सोना को 34 तथा कांग्रेस की नीलम बिष्ट को 11 मत पड़े । वहीं उपाध्यक्ष पद पर भोला सिंह परमार निर्वाचित हुए।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सोना लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुईं हैं। घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशाल विजय जुलूस निकालकर खुशी का इज़हार किया और पटाखे फोड़े।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!