यहां घर में लगी आग, सामान हुआ स्वाहा, मचा हड़कंप
 
						उत्तरकाशी। पुरोला नगर के कोर्ट रोड में एक आवासीय भवन में आग लगने से घर में रखा सामान जलकर स्वाह हो गया। यह देवदार का बहुत पुराना भवन था। अच्छी बात यह है कि घर मे कोई नहीं था। किसी जनहानि की खबर नहीं है।
सूत्रों के अनुसार उत्तरकाशी जिले के पुरोला में सोमवार की सुबह एक घर धूं-धूं कर जल उठा। शहर में बीचों-बीच घर में लगी आग से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि हर कोई सहम गया। मकान पर देवदार की लकड़ी का प्रयोग किया गया था। जिससे आग और तेज होती गयी।
जानकारी के मुताबिक पुरोला नगर के कोर्ट रोड में एक आवासीय भवन में आग लग गई। आग से घर में रखा सामान जलकर स्वाह हो गया। यह देवदार का बहुत पुराना भवन था। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन देवदार का भवन होने के कारण आग और भीषण हो गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			