जनता दर्शन कार्यक्रम में 15 शिकायतें दर्ज, डीएम ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये

जनता दर्शन कार्यक्रम में 15 शिकायतें दर्ज, डीएम ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये
Please click to share News

नई टिहरी । सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें 15 प्रकरण/ शिकायतें दर्ज हुई । 

जिनमें अरुण मिश्रा निवासी नकोट, पटट्टी इडवालस्यू के द्वारा मकान मालिक द्वारा प्रार्थी के घरेलू सामान को हड़पने की शिकयत, विजय सिंह परमार बौराडी द्वारा पुरानी टिहरी स्थित बेनाप भूमि के बदले नई टिहरी में आवासीय प्लाट दिलाये जाने की फरियाद, सुरेन्द्र सिंह राणा ग्राम बरनू तहसील कण्डीसौड़ की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गयी।

वहीं जयपाल सिंह ग्राम सियाकोटी की राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज न होने की शिकायत, राजेश रावत ग्राम दिखोल गाँव चम्बा की ऑल वेदर सड़क निर्माण हेतु खेत कटान का प्रतिकार भुगतान की शिकायत, गोविन्द राम बडोनी ग्राम पिपोला ढुगंमंदार की आपदा के दौरान उनका आवास खाली करया था तथा लगभग छःमाह किराये के के घर में रहे जिसके भुगतान की फरियाद, नरेश सिंह नेगी द्वारा प्रतापनगर क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा बीपीएल कनेक्शन नहीं दिये जाने की शिकायत, पूर्णा देवी ग्राम पाली चम्बा द्वारा इन्द्रा आवास योजना के तहत आवास दिये जाने की फरियाद, ग्राम ओखलाखाल के भरत लाल ने सड़क निर्माण से मकान की सुरक्षा हेतु सुरक्षा दीवार लगायें जाने की फरियाद की गयी। 

जिलाधिकारी ने वाटसअप के माध्यम से सम्बन्धित  उपजिलाधिकारियों को फरियादियों के पत्र भेजे तथा स्वयं फोन कर उस पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।

जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग की ओर से किसी भी प्रतिनिधि के उपस्थित न होने पर पर सम्बन्धित पटल सहायक को  खेद प्रकट पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।

बैठक में डीएफओ कोकोरोशे, सीएमओ संजय जैन,  जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश डिमरी, पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव, डीएचओ डीके तिवारी, सेवायोजन अधिकारी बिक्रम, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया,  ईई ग्रानिवि युवराज सिंह, ईई लोनिवि केएस नेगी, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान के अलावा अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories