Ad Image

चमोली जिले के सवाड़ गांव से ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ का सीएम धामी और जेपी नड्डा ने किया शुभारंभ

चमोली जिले के सवाड़ गांव से ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ का सीएम धामी और जेपी नड्डा ने किया शुभारंभ
Please click to share News

चमोली। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा ने सोमवार को चमोली जिले के सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ से ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ का शुभारंभ किया। इसके साथ ही पूरे गढ़वाल मंडल में शहीद सम्मान यात्रा का आगाज हो गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सवाड़ गांव में शहीद स्माकर पर माल्यापर्ण एवं श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए शहीदों के बलिदान को नमन किया और शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा। 

शहीद सम्मान कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष/विधायक श्री मदन कौशिक, विधायक श्री महेन्द्र भट्ट, विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह, जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे सवाड़ की वीरों की इस धरती को नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। प्रथम विश्वयुद्ध हो, द्वितीय विश्व युद्ध हो, पेशावर कांड हो, देश की आजादी की लड़ाई हो या आजादी के बाद के युद्ध हों। इस धरती के वीरों ने अग्रिम पंक्ति में रहकर अपना कौशल दिखाया है और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सेना का मूल रूप से एक ही घोषवाक्य रहा है ’’राष्ट्र प्रथम’’ और इसके लिए जवान अपना सर्वस्व अर्पित करने को हमेशा तैयार रहते हैं। उत्तराखंड की देवभूमि ने लाखों वीर सैनिक इस देश को दिये हैं, जिन्होंने अपने अदम्य साहस से दिखा दिया कि देवभूमि ना केवल समस्त विश्व को शान्ति का मार्ग दिखा सकती है, वरन शौर्य और वीरता को भी प्रदर्शित कर सकती है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिक का पुत्र होने के नाते मेरे के लिए ये गर्व का विषय है कि मैं आप सबके समक्ष वीर सैनिकों को समर्पित इस कार्यक्रम में उपस्थित हूं। मैंने सैनिक की वीरता तो बाल्यकाल से देखी ही है, उनके परिजनों का संघर्ष भी देखा है। उस मां-बाप का दर्द देखा है, जिसका बेटा सीमा पर देश की आन-बान के लिए लड़ रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिकों के प्रति केन्द्र एवं राज्य सरकार का समर्पण किसी से छिपा नहीं है। अटल जी का शासन रहा हो या वर्तमान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का शासन हो, देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों व उनके परिवारों को उनका सही हक मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं। 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है। सेना का मनोबल अभूतपूर्व रूप से बढ़ा है। सेना को निर्णय लेने की पूरी छूट है। उन्होंने कहा कि पराक्रम सदैव हमारी सेना के भीतर भरा हुआ था। मगर उस पराक्रम का सम्मान, सैनिकों के जीवन में बदलाव और उनके लिए संवेदनशील होकर निर्णय लेने का काम प्रधानमंत्री ने किया है। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि मुझे ईगास पर्व पर सवाड़ में सैनिक सम्मान यात्रा की शुरूआत करने का सौभाग्य मिला है। इस धरती ने उत्तराखण्ड एवं देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया में अपना नाम स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि एवं वीरभूमि है। आज एक लाख 15 हजार उत्तराखण्ड  के जवान देश सेवा में लगे हैं। 05 लाख सैनिक परिवार उत्तराखण्ड में हैं। इस भूमि से एक परमवीर चक्र, 06 अशोक चक्र,13 महावीर चक्र प्राप्तकर्ता उत्तराखण्ड की भूमि से है। इस देवभूमि एवं वीरभूमि से देश के अनेक उच्च पदों पर कार्यरत है।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने कहा कि मैं इस वीरभूमि को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रदेश से हर दूसरे परिवार का सदस्य देश सेवा के लिए सेना में भर्ती है। 

सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि वीर शहीदों के सम्मान में राज्य सरकार देहरादून में भव्य सैन्य धाम बनाने जा रही है। इस सैन्य धाम का शिलान्यास के लिए प्रत्येक शहीद के घर-आंगन से पवित्र मिट्टी को कलश में एकत्र कर सम्मान के साथ देहरादून लाया जाएगा। राज्य के सभी 13 जिलों मे यह यात्रा चलेगी। इस दौरान सभी शहीदों के परिवारों को जनपद एवं ब्लाक स्तर पर ताम्रपत्र भेंट कर सार्वजनिक समारोह में सम्मानित भी  किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक श्री महेन्द्र भट्ट, श्रीमती मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी चमोली श्री हिमांशु खुराना, सीडीओ वरुण चौधरी, संयुक्त मजिस्टेªट डा. दीपक सैनी, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित शहीद जवानों के परिजन एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories