धनतेरस पर सजे बाजार , कोरोना काल के बाद टूटा सन्नाटा

नई टिहरी/गजा। दीपावली से पूर्व धनतेरस पर आज बाजार सजे हैं । बाजारों मे भीड़ लगी रही । बौराड़ी, गजा , नकोट , चाका , पोखरी , नरेन्द्र नगर बाजारों में दुकानें सुबह से लगनी शुरू हो गई थी । सभी बाजारों में कोरोना काल के बाद लोगों में खरीदारी के लिए उत्साह रहा ।
नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती ने सुबह ही माइक से दुकानदारों से सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील की । अधिशासी अधिकारी वासुदेव डंगवाल ने सभी पर्यावरण मित्रों को सफाई अभियान बनाएं रखने के लिए कहा ताकि सब्जी व अन्य सिंगल यूज प्लास्टिक का ध्यान रखा जाए ।
चाका, पोखरी, नकोट, नरेन्द्र नगर बाजारों में भी अच्छी खासी भीड़ लगी रही । लोगों ने खूब खरीदारी की बर्तन व मिठाई की दुकानों में काफी रौनक रही ।






उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल
उत्तराखंड प्रदेश सहित समस्त देशवासियों को दीपावली के पंच पर्व धनतेरस नरक चतुर्दशी दीपावली गोवर्धन पूजा और भैया दूज की हार्दिक शुभ और मंगल कामनाएं
उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल
जन्मपत्री हस्तरेखा वास्तु शास्त्र एवं श्रीमद् भागवत कथा विशेषज्ञ
56/1 धरमपुर देहरादून कैंप कार्यालय c800 आईडीपीएल ऋषिकेश संपर्क नंबर 94111 53845

