तहसील कर्मियों को दिलाई शपथ
घनसाली से लोकेंद्र जोशी की रिपोर्ट
26 नवंबर संविधान दिवस पर जिलाधिकारी घनसाली गोपाल राम बिनवाल ने संविधान दिवस पर तहसील घनसाली में कार्यरत सभी कर्मचारियों को संविधान दिवस पर बधाई के साथ शुभकामनाएँ देते हुए शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिनवाल ने कहा कि हमारा संविधान हमें जहां मौलिक अधिकार दिलाता है, वहीं देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होता है कि वह संविधान के अनुरूप देश हित में अपने कर्तव्यों का पालन भी करें । उपजिलाधिकारी ने कहा कि 26 नवंबर सन 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ जिसमें हमारे महान राष्ट्र की आत्मा बसती है । और हमारा संविधान हमे एक स्वतंत्र नागरिक के रूप में जीने का अधिकार देता है। जो कि दुनिया के अन्य राष्ट्रों में अपने आप में, अनूठा और गौरवमय है।
इस अवसर पर, तहसीलदार घनसाली- मेहशा शाह सहित बार एसोसिएशन के सचिव सुशील देव सुरीरा,कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री केशव गैरोला पर्वतीय पटवारी संघ के पूर्व अध्यक्ष हेतराम ममगाईं कानूनगो रमेश गुसाईं,दर्शन लाल सेमवाल, रणवीर सिंह रावत, किशोरी लाल व कर्मचारियों के साथ होम गॉर्ड के जवानों सहित वादकारी भी उपस्थित रहे।