स्व0 डॉ.(श्रीमती) बचनदेई की 8वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया याद

घनसाली से लोकेंद्र जोशी। घनसाली के वासुलोक होटल में लोक संस्कृति की विरासत हेमंवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर की विज़िटिंग प्रोफेसर स्व0 डॉ.(श्रीमती) बचनदेई जी की 8वीं पुण्यतिथि पर विगत वर्षों की इस वर्ष भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें याद किया गया।
श्रीमती (डॉ.) बचन देई की पुण्यतिथि घनसाली क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों से जुड़े व्यक्तियों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए महान संगीतकार और गुणी शिक्षिका बताया।
उनके सुपुत्र डॉ. प्रकाश चंद्र सहित, श्री केशव चंद्र एवं श्री सत्य प्रकाश ढौंडियाल व समस्त टीम के द्वारा विगत कई वर्षों से इस प्रकार से उनकी पुण्य स्मृति में कार्यक्रम कर इस महान शख्शियत को याद किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल , कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दिनेश लाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य बासर, श्री ओमप्रकाश भुजवाण जिलाध्यक्ष अनु.मोर्चा भाजपा, उत्तराखंड क्रांति दल के नगर अध्यक्ष गणेश भट्ट, श्री सोहन लाल परोपकारी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, नीतीश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष भीम आर्मी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।