“टिहरी पुलिस ड्रीम XI ने टिहरी वॉरियर्स को 68 रनों से रौंदा “
नई टिहरी। ” आओ युवाओं, मैदान चलें “ मुहिम के तहत युवाओं को खेल के मैदान से जोड़ने के उद्देश्य से डॉ एे0पी0जे0 अब्दुल कलाम विचार मंच – टिहरी एवं सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वावधान में, द्वितीय टिहरी क्रिकेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमे आज का पहला मैच हन्नी XI और Friends क्लब के बीच खेला गया जिसमें Friends क्लब के कप्तान विनोद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हन्नी XI की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना पाई। 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स क्लब की टीम 11.5 ओवर्स में 112 रनों पर सिमट गई।
हन्नी XI की ओर से आकाश ने घातक गेंदबाजी करते हुये 5 विकेट चटकाये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वही आज के दूसरे मैच में टिहरी पुलिस ड्रीम XI ने टिहरी वॉरियर्स को 68 रनों से बड़े अंतर से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुये निर्धारित ओवर्स में 9 विकटो के नुकसान पर 132 रनो का लक्ष्य दिया , जिसमे विपिन ने 28 व हरीश ने 26 ने रनो का योगदान दिया।
टिहरी वॉरियर्स की ओर से देव ने तीन और विक्की दो विकेट प्राप्त किये।
133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टिहरी वॉरियर्स की पूरी टीम केवल 64 रनों पर धराशायी हो गई। टिहरी वॉरियर्स की ओर से विमल 23 ने रन बनाये।
टिहरी पुलिस ड्रीम XI की ओर से योगी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुये 4 विकेट चटकाये।
योगी को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री असद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी, संजय बिष्ट , हितेश, किशन, शहर उपाध्यक्ष-फहाद शेख , शहर सचिव ईमरान अली , संजय घिल्डियाल, अमित बिष्ट , विकास गुसाई , दिवाकर बेलवाल अादि उपस्थित थे ।
Skip to content
