शहीद सम्मान यात्रा के बूढ़ा केदार पहुंचने पर गमगीन हुआ माहौल
घनसाली से लोकेंद्र जोशी की रिपोर्ट।
विकासखण्ड भिलंगना मुख्यालय घनसाली से शुरू हुई शहीद सम्मान यात्रा आज दूसरे दिन थाती बूढ़ाकेदार पहुंचने पर लोगों ने स्वागत कर शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की। शहीद समान यात्रा मिट्टी कलश जैसे ही ग्राम थाती बूढ़ाकेदार निवासी शहीद बचन सिंह नेगी के घर आंगन में पहुंची उस समय माहौल गमगीन हो गया।
वहां पर उपस्थित जन समूह के द्वारा बचन सिंह नेगी अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा, बचन सिंह तुम्हारा नाम रहेगा, भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि गगनभेदी नारों से घर आंगन गूँज उठा।
शहीद बचन सिंह नेगी की पत्नी श्रीमती सुंदरा देवी और पुत्र श्री भूपेंद्र सिंह नेगी और परिवार के आँसू थमने के नाम नहीं ले रहे थे। जिससे उपस्थित जनसमूह के बीच माहौल गमगीन हो गया और नम आँखों से लोगों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
शहीद नेगी की पत्नी और पुत्र सहित परिवार के सदस्यों ने नम आंखों से शहीद के आंगन की मिट्टी आयोजकों को सौंपी। शहीद की पत्नी और श्रीमती सुंदरा देवी को शहीद यात्रा के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल जी0 एस0चंद यात्रा के विकास खण्ड प्रभारी कैप्टन अ.प्रा.श्री रघुबीर सिंह भंडारी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर नावल सेवा से सेवानिवृत्त अवतार सिंह राणा, समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार शंभू शरण रतूड़ी ने शहीद सैनिक के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। आपको बताते चलें की शहीद बचन सिंह नेगी भारत पाक युद्ध-1971 में शहीद हुए थे।
शहीद सम्मान कार्यक्रम के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल (से.नृ) जी .एस.चन्द , विकास खण्ड प्रभारी (से.नृ.) कैप्टन रघुवीर सिंह भण्डारी, राजस्व निरीक्षक दिनेश नाथ , राजस्व उपनिरीक्षक गबर सिंह रावत, भूपेंद्र असवाल, शहीद के भाई साहब सिंह नेगी सहित,विभिन्न विभागों के कर्मचारी शिक्षक, छात्र छात्राएं , जनप्रतिनिधि एवं भारी जनसमूह मौजूद रहा।