खेल महाकुंभ में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को करेंगे प्रोत्साहित- विक्रम पंवार
पौड़ी खाल। देवप्रयाग ब्लाक के अंतर्गत चल रहे ग्रामीण खेल महाकुंभ में जहां क्षेत्र के ग्रामीण बच्चों ने अपनी रूचि के अनुसार खेलों में बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया है,
वहीं ग्राम पंचायत चपोली के बच्चों ने भी ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में अपनी ग्राम सभा एवं अपने स्कूलों की तरफ से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
इस छात्र-छात्राओं ने ब्लॉक का स्तर आयोजित 3 दिवसीय खेलम्हाकुम्भ में खूब परचम लहराया है। छात्र-छात्रओं जे बेहतरीन प्रदर्शन पर ग्राम प्रधान चपोली आशा देवी एवं महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल, युवा शक्ति संगठन चपोली एवं पूर्व सैनिक विक्रम पवार ने इन सभी बच्चों का हौसला अफजाई के लिए प्रोत्साहन करने का निर्णय लिया है।
बताते चलें कि खेल महाकुंभ में ग्राम चपोली के इन छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। खो-खो में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में कु0 प्रेरणा, नेहा, कुसुम, दीपिका, मीनाक्षी, शिवानी, वर्षा पंवार, अनीशा एवं सलोनी शामिल हैं।
वहीं एथलीट में कुमारी करीना 100, 400 मीटर दौड़ व लॉन्ग जंप में प्रथम रहीं। कुमारी शीतल 15 मीटर दौड़ में प्रथम, पवन, रुस्तम खो-खो में द्वितीय और प्रियांशी ने कबड्डी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
गौरव सैनिक विक्रम सिंह पंवार ने बताया कि खेल महाकुंभ में ग्रामीण बच्चों के लिए अपना भविष्य बनाने का एक भाग्यशाली मौका है। पंवार ने बताया कि खेल महाकुंभ के आयोजन में व्यवस्थाएं दुरुस्त न होने के कारण विशेष कर छात्राओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। क्योंकि लड़कियों के लिए कोई अलग से शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं थी। पत्र में लिखा गया था कि आप सभी प्रतिभागियों को लंच की व्यवस्था ग्राउंड में होगी जो कि मुझे देखने को नहीं मिली । पंवार ने भविष्य में खेल महाकुंभ के आयोजन में इस सब बातों का ध्यान रखना होगा। ताकि प्रतिभागी छात्राओं को परेशानी न हो।