Ad Image

मांगो के समर्थन में पेयजल निगम मुख्यालय देहरादून में कार्मिकों का आमरण अनशन जारी

मांगो के समर्थन में पेयजल निगम मुख्यालय देहरादून में कार्मिकों का आमरण अनशन जारी
Please click to share News

 देहरादून ।  पेयजल निगम मुख्यालय देहरादून में चलाए जा रहे हैं आमरण अनशन जिसमें मुख्य मांग पेयजल निगम एवं उत्तराखंड जल संस्थान का राजकीय करण एकीकरण किया जाए अथवा यदि इसमें किसी भी प्रकार का विलंब होता है तो ऐसी स्थिति में पेयजल निगम एवं जल संस्थान के कार्मिकों को वेतन भत्ते एवं पेंशन का भुगतान कोषागार के माध्यम किया जाए। 

आंदोलन में उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा द्वारा भी समर्थन  दिया गया है। इस संबंध में माननीय पेयजल मंत्री एवं सचिव पेयजल द्वारा भी पेयजल निगम एवं जल संस्थान के कार्मिकों को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन एवं पेंशन का भुगतान किए जाने हेतु आदेश निर्गत किए गए थे लेकिन वित्त विभाग के अड़ियल रवैया के कारण वर्तमान तक भी आदेश जारी नहीं किए गए। जिसके कारण कर्मचारियों को वित्त विभाग के अड़ियल रवैया के कारण आज आंदोलन के लिए विवश होना पड़ रहा है।

मोर्चा की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि यदि 3 जनवरी 2022 तक शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी नहीं किए जाते हैं तो उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा  पेयजल निगम के साथ असहयोग आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन सरकार एवं प्रबंधक पक्ष की होगी संयुक्त मोर्चा  के मुख्य संयोजक रमेश बिंजोला के अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।

जिसमें मंडलीय अध्यक्ष एवं संयोजक श्याम सिंह नेगी मंडलीय महामंत्री संयोजक शिशुपाल रावत  शाखा अनुरक्षण खंड के अध्यक्ष ओम प्रकाश कनोजिया शाखा सचिव विशंभर सिंह संयोजक मीडिया प्रभारी संयोजक प्रेम प्रकाश कुकरेती संयोजक जगमोहन बिष्ट संयोजक प्रवीण गुसाईं संदीप मल्होत्रा प्रेम सिंह नेगी धन सिंह चौहान संजय कुमार राजीव कुमार दीपक कुमार सुदर्शन ताज बर सिंह  शिवकुमार शर्मा मदन सिंह संजय नेगी मेहर सिंह अशरफ प्रदेश कोषाध्यक्ष लाल सिंह रौतेला आशीष तिवारी आदि बैठक में उपस्थित हुए।               


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories