रा०इं०का० मदननेगी मे आयोजित की गयी एकदिवसीय कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला
नई तीन। राजकीय इंटर कॉलेज मदननेगी, टिहरी गढ़वाल मे प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह पंवार की अध्यक्षता मे एकदिवसीय कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल द्वारा नामित विषय विशेषज्ञों के रूप मे तीन प्राध्यापको द्वारा इस कार्यशाला मे व्याख्यान दिया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य के संबोधन के साथ ही प्रारंभ हुआ। प्रधानाचार्य द्वारा विषय विशेषज्ञों का स्वागत तथा संक्षिप्त परिचय देते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट की गयी।
राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा के गणित विषय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ० अजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को कैरियर की आवश्यकता, इंटरमीडिएट के बाद गणित विषय मे कैरियर की संभावनाएं एवं रोजगार, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। तत्पश्चात रसायन विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ० राकेश रतूड़ी ने अपने व्याख्यान मे चिकित्सा के क्षेत्र मे रोजगार के अवसर एवं संभावनाएं, परीक्षा पद्धति विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
वनस्पति विज्ञान के डॉ० भरत गिरी गोसाई ने अपने व्याख्यान मे बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए हमे अनुशासन, दृढ़ निश्चय, कठोर परिश्रम, धैर्य तथा आत्मविश्वास की अति आवश्यकता होती है। परिचर्चा के दौरान उनके द्वारा लोक प्रशासन, पुलिस विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभागो मे रोजगार के अवसर, शिक्षित योग्यता एवं परीक्षा पद्धति के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गयी।
कार्यक्रम का संचालन राजकीय इंटर कॉलेज मदन नेगी के सहायक अध्यापक श्री चमन प्रकाश सुयाल द्वारा किया गया। इस कार्यशाला मे श्री पपिल सेमवाल (प्रधान सहायक), श्रीमती संगीता पैन्यूली (प्रवक्ता), श्री सुदिन प्रकाश यादव (सहायक अध्यापक), श्री गंभीर सिंह तोमर (सहायक अध्यापक), कु० सुमन कोहली (सहायक अध्यापक), श्री मुकेश राणा (प्रवक्ता), अजयवीर (प्रवक्ता), श्रीमती रगीता (प्रवक्ता), श्री धर्म दत्त, श्रीमती भगवानी देवी, श्री मुकेश सिंह नेगी तथा विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।