अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
मुनिकीरेती, टिहरी। मुनिकीरेती थाना पुलिस और एसओजी ने चेकिंग के दौरान एक कार से 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया। शराब की कीमत करीब 88 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने दावा किया है कि मात्र 05 दिनों के भीतर 03 अभियोगों में 10 लीटर कच्ची व 15 पेटी अंग्रेजी सहित बरामद की गयी है जिसकी कीमत लगभग 1,21,600 रुपये करीब है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मुनिकीरेती पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अमित गोस्वामी पुत्र केवल कृष्ण गोस्वामी (उम्र 43 वर्ष) निवासी अदिति विहार, श्यामपुर, कोतवाली ऋषिकेश, जनपद देहरादून को सेंट्रो कार UA07S-5542 में अवैध अंग्रेजी शराब 8pm की 06 पेटी (72 बोतल) व रॉयल स्टैग की 05 पेटी (60 बोतल) कुल 11 पेटी (132 बोतल) परिवहन करते कोतवाली मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत सुमन पार्क के पास रेलवे रोड, ढालवाला से गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
थाना प्रभारी मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस टीम में निरीक्षक कमल मोहन भंडारी (प्रभारी, थाना मुनिकीरेती) एल0एस0बुटोला (प्रभारी, एसओजी) पिंकी ( प्रभारी, चौकी ढालवाला, थाना मुनिकीरेती) रामपाल (चौकी ढालवाला) योगेंद्र सिह, हिमांशु, विकास
समस्त एसओजी टीम, ढालवाला शामिल रहे।