खो-खो एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

खो-खो एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम
Please click to share News

चमोली ।युवा कल्याण एवं प्रारद विभाग की ओर से खेल महाकुंभ के अन्तर्गत बालिका वर्ग अंडर 14 एवं 17 की खो-खो एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का आयोजन स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में किया गया।

गुरूवार को बालिका वर्ग अंडर-14 में विकास खंड गैरसैंण प्रथम, थराली द्वितीय तथा नारायणबगड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अंडर-17 में गैरसैंण प्रथम, दशोली द्वितीय तथा थराली ने तृतीय स्थान हासिल किया। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्नेहा नेगी ने प्रथम, तनुजा ने द्वितीय तथा पारूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 में अमीशा ने प्रथम, हिमानी ने द्वितीय तथा सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समापन के अवसर पर प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी एसएस भंडारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्ररद अधिकारी दीपक बिष्ट, सुशील कुमार, संदीप पंत, सुबोध कुमार, सुबोधच्रन्द्र, विकासखंडों में तैनात खेल प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories