Ad Image

जनता दर्शन कार्यक्रम में 9 शिकायतें दर्ज

जनता दर्शन कार्यक्रम में 9 शिकायतें दर्ज
Please click to share News

नई टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जनता दर्शन कार्यक्रम में कुल 09 शिकायतें दर्ज हुई जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। 

जनता दर्शन कार्यक्रम में विकासखण्ड चम्बा के ग्राम कटाल्डी के महेश चन्द्र लखेड़ा ने अपनी फरियाद में कहा कि आॅल वेदर रोड़ परियोजना से प्रभावित उपली नागणी कटाल्डी स्थित उनकी जमीन की सुरक्षा हेतु सुरक्षा दिवार लगाये जाने की नितांत आवश्यकता है। जिसपर जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। मुनिकीरेती निवासी राजेन्द्र प्रसाद उनियाल के पथरी भाग-1 स्थित आवासीय प्लाट को परिवर्तन करने सम्बन्धि शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को सम्बन्धित पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। तहसील जाखणीधार के भटकण्डा ग्रामवासियों ने नालागढ़ नामें तोक में अपनी भूमि पर निर्मित सम्पतियों मकान, पशुशाला, हौज, गूल, नहर आदि का भुगतान शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के आदेा/निर्णय के अनुसार कराये जाने सम्बन्धि प्रकरण पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। ग्राम धारकोट के शशी रावत की ऑल वेदर रोड परियोजना के निर्माण कार्यो से क्षतिग्रतस आवासीय भवन सम्बन्धि शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, कृषि भूमि अध्याप्ति अधिकारी व बीआरओ के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। 

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, एसीएमओ डाॅ एलडी सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एसएस बिष्ट, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस यादव, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, ईई ग्रामीण निर्माण विभाग युवराज सिंह, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश चंद डिमरी, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सेमवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनीता उनियाल आदि उपस्थित थे। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories