भाजपा के पूर्व विधायक मालचंद और उत्तरकाशी जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने थामा कांग्रेस का दामन
उत्तरकाशी। आगामी विधानसभा चुनाव के चलते राजनेताओं का पाला बदल जारी है। उत्तरकाशी में कांग्रेस ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका दिया है। पुरोला से पूर्व विधायक रहे मालचंद और जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण आखिरकार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
मालचंद 2017 में बीजेपी के टिकट पर हार गए थे। इस सीट पर राजकुमार 2017 में कांग्रेस के टिकट पर जीत कर विधायक बने थे। 2022 के चुनाव से ऐन पहले राजकुमार बीजेपी में शामिल हो गए । जिसके बाद माना जा रहा था कि पूर्व विधायक मालचंद कांग्रेस में जा सकते हैं।
बता दें कि आज दिल्ली में एआइसीसी मुख्यालय में उत्तराखंड प्रदेश चुनाव प्रचार के थीम सांग की हुई लॉन्चिंग हुई। इस दौरान भाजपा के दो बार विधायक रहे मालचंद और उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, इंटरनेट मीडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता, पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सहप्रभारी दीपिका पांडे सिंह, राजेश धर्माणी व कुलदीप इंदौरा, राष्ट्रीय सचिव काज़ी निज़ामुद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत, पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी आदि मौजूद रहे।