Ad Image

आचार संहिता उल्लंघन पर इन्हें दिया नोटिस

आचार संहिता उल्लंघन पर इन्हें दिया नोटिस
Please click to share News

घनसाली । विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में श्री शक्ति लाल शाह, विधायक घनसाली, भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य हुलांणाखाल, पट्टी हिन्दाव, तहसील घनशाली, टिहरी गढ़वाल को आज रिटर्निंग ऑफिसर घनशाली द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

विभिन्न मीडिया समूहों एवं फ्लांइग स्क्वायड दल के माध्यम से श्री शक्ति लाल शाह द्वारा दिनांक 21 जनवरी, 2022 की सांय चमियाला बाजार में ढोल-नगाड़े के साथ रोड़ शो/पदयात्रा, रैली-जुलूस निकालने संबंधी फोटोग्राफ्स् का तुरन्त संज्ञान लेतेे हुए रिटर्निंग ऑफिसर घनशाली द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश, कोविड-19 गाइड लाईन, धारा 144 व आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किये जाने के कारण संबंधित को नोटिस जारी करते हुए 24 घण्टे के भीतर अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं।

वर्तमान में मा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बैठक, रैली जनसभा प्रतिबन्धित की गई है तथा जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में धारा 144 लागू की गई है, जिसके अनुसार सार्वजनिक स्थान पर 05 से अधिक व्यक्ति सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एकत्रित नहीं हो सकते हैं। 

इन्हें भी मिल चुका है नोटिस

जनपद में आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन में दिनांक 19 जनवरी, 2022 को रिटर्निंग ऑफिसर नरेन्द्रनगर द्वारा श्रीमती पुष्पा रावत निवासी ग्राम कुर्न भरपुर तहसील देवप्रयाग प्रत्याशी आम आदमी पाटी नरेन्द्रनगर को तथा 13 जनवरी, 2022 को श्री बीर सिंह रावत अध्यक्ष मंडी परिषद नरेन्द्रनगर हाल निवासी तहसील गजा को नोटिस जारी किया गया। 

वहीं रिटर्निंग ऑफिसर धनोल्टी द्वारा भी दिनांक 20 जनवरी, 2022 को आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन में श्री जोत सिंह बिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी निवासी ग्राम धरवालगांव तहसील कण्डीसौड़ टिहरी गढ़वाल को नोटिस जारी किया गया।

एक अन्य मामले में रिटर्निंग ऑफिसर टिहरी गढ़वाल अपूर्वा सिंह द्वारा अमेन्द्र सिंह बिष्ट निर्वाचन अभ्यर्थी आम आदमी पार्टी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र धनोल्टी तथा रितेश सिंह ग्राम घण्डियाला पट्टी छैज्यूला थाना केम्पटी तहसील नैनबाग टिहरी गढ़वाल को नोटिस जारी किया गया है।

जनपद के फ्लांइग स्क्वायड दल-9 के द्वारा सर्विलांश एवं चेकिंग के दौरान टिहरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत चम्बा ऋषिकेश मोटर मार्ग पर स्थान नागणी टिहरी गढ़वाल के समीप रितेश सिंह के वाहन में आम आदमी पार्टी की प्रचार-प्रसार सामाग्र्री पोस्टर, मफलर, झण्डे, कैलेण्डर, घोषणा पत्र तथा अलग-अलग साइज के स्टीकर पकड़े गये, जिसकी अनुमति संबंधी कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके चलते रिटर्निंग ऑफिसर टिहरी गढ़वाल ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में नोटिस जारी करते हुए अमेन्द्र सिंह बिष्ट को 24 घंटे के अन्दर तथा रितेश सिंह को 48 घंटे के अन्दर अपना लिखित प्रत्युत्तर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories