कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन संपन्न
नई टिहरी। जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा की उपस्थिति में विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2022 के स्वतंत्र, निष्पक्ष, सफल सम्पादनार्थ आज एनआईसी सभागार नई टिहरी में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के प्रथम चरण का रेण्डामाइजेशन किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल रामजी शरण शर्मा ने कहा कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के प्रथम चरण का रेण्डामाइजेशन भारत सरकार के कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया है। उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से जनपद की 06 विधानसभा क्षेत्रों हेतु ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डामाइजेशन कर सूची तैयार कर दी गई है, जिसमें यह निर्धारित किया गया कि किस-किस नम्बर की ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन किस-किस विधानसभा क्षेत्र में जायेगी। ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के प्रथम रेण्डामाइजेशन के बाद विधान सभा वार ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सूची का प्रिंट आउट निकाला गया तथा सभागार में उपस्थिति अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा सूची का अवलोकन कर हस्ताक्षर किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि विधान सभावार सूची को संबंधितों को उपलब्ध कराने के साथ ही ई-मेल आईडी एवं वाट्सएप ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करेें। उन्होंने कहा कि फर्स्ट लेवल वर्कर जिनको द्वितीय डोज लगाये हुए तीन माह का समय पूरा हो गया है, वह बूस्टर डोज लगाना सुनिश्चित कर लें।
इस मौके पर नोडल ऑफिसर ईवीएम एवं वीवीपैट मीनल गुलाटी, नोडल ऑफिसर राजनीतिक दल बी.के.गुप्ता, नोडल ऑफिसर मीडिया/सोशल मीडिया भजनी, सहायक नोडल अधिकारी ईवीएम एव वीवीपैट एस.पी.मैठाणी सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।