Ad Image

चुनाव प्रेक्षकों की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों का द्वितीय राउंड का रेण्डामाइजेशन संपन्न  

चुनाव प्रेक्षकों की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों का द्वितीय राउंड का  रेण्डामाइजेशन संपन्न  
Please click to share News

नई टिहरी। आज एनआईसी कक्ष टिहरी गढ़वाल में निर्वाचन आयोग से नामित मा. प्रेक्षक सामान्य श्री लक्ष्मी नारायण मंत्री(आईएएस) एवं श्री नवजोत पाल सिंह रंधावा(आईएएस) तथा जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में पोलिंग पार्टियों का विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वाइज द्वितीय चरण का रेण्डामाइजेशन किया गया। 

इस दौरान प्रेक्षकों द्वारा जनपद के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण, निर्वाचन सामग्री डिस्पैच, मतदेय स्थलों के लिए रवानगी, पोलिंग बूथों की दूरी, रिजर्व कार्मिक, तृतीय चरण का रेंडमाइजेशन, कोविड के दृष्टिगत की गई तैयारियों, मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग व्यवस्था, ईवीएम व वीवीपैट सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील एवं शैडो मतदेय स्थलों आदि को लेकर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

प्रेक्षकों ने सभी आरओ को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की समय-समय पर जारी नई गाइडलाइन का अवश्य अध्ययन कर लें। साथ ही कहा कि 31 जनवरी, 2022 को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की सूची फाइनल होने के बाद प्रत्याशियों/राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को दिनांक 01 फरवरी, 2022 को द्वितीय चरण के ईवीएम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में आमंत्रित करने हेतु 31 जनवरी को ही सांय तक तामिल करते हुए प्राप्ति रसीद लेना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग हेतु सभी बीएलओ के माध्यम से मतदेय स्थलों पर गोले करवाना सुनिश्चित कर लें। 

उन्होंने कहा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी प्राप्त की तथा आबकारी अधिकारी से समन्वय करते हुए जनपद में लीकर उत्पादन, बिक्री एवं उपलब्धता का विवरण उपलब्ध कराने को कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 01 फरवरी, 2022 को अपराह्न 12 बजे ईवीएम व वीवीपैट का द्वितीय चरण का रेंडमाइजेशन किया जायेगा। बताया कि पुलिस, आरटीओ, होमगार्ड एवं युवा कल्याण विभाग में नोडल अधिकारी नामित करते हुए फार्म 12-डी पहले ही उपलब्ध करा दिये गये हैं। कहा कि आज रेंडमाइजेशन के बाद दिनांक 04 फरवरी से 09 फरवरी, 2022 तक कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण के दौरान अपना एपिक कार्ड साथ लाने तथा जिन कार्मिकों को कोविड की द्वितीय लगाये तीन माह का समय पूर्ण हो गया है, उन्हें बूस्टर डोज लगाने के निर्देश दिये।

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सौरव रतूड़ी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories