यहां अभी अभी हुई दुर्घटना, चालक घायल

नई टिहरी। अभी अभी एक सूचना मिली है कि चम्बा रानिचोरी नकोट मार्ग पर वीड गांव के समीप 01 सूमो सड़क से लगभग 250 मी नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
इस दुर्घटना में कार चालक घायल हो गया है जिसे 108 के माध्यम से जिला अस्पताल बौराडी ले जाया जा रहा है।
घायल का नाम अमन बिस्ट पुत्र रघुवीर बिस्ट 30 वर्ष लगभग, ग्राम माणदा नकोट बताया जा रहा है।