पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय जरूरी

पुलिस पब्लिक समन्वय से नियंत्रित होगा अपराध — नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज
चण्डीगढ़। पुलिस-पब्लिक के बेहतर रिश्ते को लेकर रविवार को कम्यूनिटी सैन्टर सैक्टर 40 बी में गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना-39 के प्रभारी जुगतान सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए एस एच ओ ने कहा कि पुलिस-पब्लिक के अच्छे संबंध से क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।पुलिस 24×7 सेवा कार्य में डटे रहते है, किसी भी शिकायत एवं समस्या को लेकर साधारण व्यक्ति भी बेझिझक पहुंचे। पुलिस जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। कहा कि लोगों को सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है । दलाल प्रथा को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।
बैठक में विशेष रूप से पहुंचे स्वामी रसिक महाराज ने बताया कि यद्यपि अन्य प्रदेशों की अपेक्षा चण्डीगढ़ में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है लेकिन बाहर से आने वाले आटो रिक्शा चालकों पर नजर रखने की जरूरत है।
गोष्ठी के अन्त में वार्ड नं 27 की पार्षद श्रीमती गुरुवक्श रावत ने सभी आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भरोसा दिलाया कि वह हर समय अपने वार्ड निवासियों की सेवा के लिए तत्परता से खडी़ हैं।