Ad Image

इफको के राज्य विपणन प्रबन्धक ने निदेशक FRI देहरादून से की शिष्टाचार भेंट

इफको के राज्य विपणन प्रबन्धक ने निदेशक FRI देहरादून से की शिष्टाचार भेंट
Please click to share News

देहरादून।इफको के राज्य विपणन प्रबन्धक श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा डा0 रेनू सिंह (IFS), निदेशक, बन अनुसंधान संस्थान (FRI), देहरादून से शिष्टाचार भेंट की तथा उनको यह बताया की IFFCO द्वारा नीम के आनुवांसिक सुधार मे एफ़आरआई की आर्थिक मदद की गयी जिससे नीम की 6 नई प्रजाति तैयार की गयी। इन नई प्रजातियों मे दो से तीन साल मे फूलने एवं फलने की अद्भुत क्षमता है जो कि सामान्य नीम मे 5 से 6 वर्ष पायी जाती है। इसके अतिरिक्त नई प्रजातियों मे तेल एवं रासायनिक उत्पात (azadirachtin) की मात्रा भी सामान्य नीम से लगभग दो गुनी अधिक पायी जाती है। यह अनुसंधान FRI के आनुवांशिक एवं वृक्ष सुधार प्रभाग मे डॉ अशोक कुमार, वैज्ञानिक जी की देख रेख मे कार्यान्वित किया गया।

निदेशक महोदया को IFFCO द्वारा विश्व में पहली बार उत्पादित नैंनों यूरिया तरल के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा यह भी बताया गया कि नैंनों यूरिया तरल किसानों के लिये वरदान से कम नहीं है, जिससे निदेशक महोदया बहुत ही प्रभावित हुईं। इस उत्पाद के प्रयोग से उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ भूमि, जल तथा वायु का प्रदूषित न होना तथा भारत सरकार की करोड़ों रूपये की सब्सिडी के रूप में बचत होना काफी महत्वपूर्ण चरण माना जा रहा है। देश के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के साथ-साथ देश की प्रगति में नैंनों यूरिया तरल मील का पत्थर साबित होगा । 


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories