Please click to share News
ऋषिकेश।ऋषिकेश पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवीयो द्वारा पढ़ाई के साथ साथ समाज सेवा का कार्य किया जा रहा है। छात्र-छात्राएं समय-समय पर मलिन बस्ती मायाकुंड वार्ड क्रमांक 7 वहां के रहने वाले लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने ,सरकारी योजनाओं की जानकारी ,जन जागरूकता कार्यक्रम परिसर के प्राचार्य प्रोफ़ेसर पंकज पंत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी के दिशा निर्देशन में चलाया जा रहा है।
प्रोफेसर पंकज पंत ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवीयो द्वारा बस्ती में जाकर छोटे बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के साथ-साथ जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला एवंस्वयंसेवीयो वार्ड क्रमांक 7 में जाकर वहां रहने वाले व्यक्तियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ टीकाकरण, आयुष्मान भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त भारत, एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्वच्छता अभियान आदि की भी जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जाता है।
डॉक्टर मेंदोला ने बताया कि स्वयंसेवीयो द्वारा इस बस्ती का आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक सर्वेक्षण भी किया गया। जिसमें मुख्य रुप से यह बात उभर कर सामने आई कि इस बस्ती में रहने वाले सभी लोग शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं और अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, परंतु परिस्थिति बस प्राइमरी शिक्षा से उच्च शिक्षा की और प्रतिशत कम होता जाता हैं। डॉ.प्रीति खंडूरी डॉ. पारूल मिश्रा द्वारा स्वयंसेवीयो को प्रोत्साहित किया जाता है।
इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सहयोग सामाजिक संस्था फ्रीडम ग्रुप फाउंडेशन के निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र मैं जाकर स्वयंसेवीयो द्वारा पढ़ाया जाता है जिसमें अमित रतूड़ी, निजाम आलम, अर्चना बिष्ट अंजलि भट्ट, मुस्कान पवार कनिका, मनीषा सेमवाल, अनिष्का, अरविंद, दीपशिखा, नेहा नेगी, निकिता, संध्या रावत, शिवानी नेगी, शबनम, अंजली राणा, रोहित आर्य, आकांक्षा, रितु रतूड़ी, खुशी कुमारी, अंकिता यादव, कोमल शर्मा, निशा बाल्मीकि, ईशा, संध्या आदि स्वयंसेवी ज्यादा प्रतिभाग किया जा रहा है।
Please click to share News