Ad Image

पुष्कर सिंह धामी ने आखिरकार मंत्रियों के पोर्टफोलियो बांट दिए हैं, देखिए किसे क्या मिला

Please click to share News

देहरादून। पुष्कर सिंह धामी ने आखिरकार मंत्रियों के पोर्टफोलियो बांट दिए हैं। धामी के पास ये 23 विभाग रहेंगे—

आबकारी,न्याय,आयुष, ऊर्जा, आपदा प्रबंधन, सूचना, गृह, राजस्व, पेयजल आदि।

*सतपाल महाराज के पास 10 विभाग रहेंगे—-

लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, संस्कृति, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, जलागम, ग्रामीण निर्माण आदि।

* प्रेमचंद अग्रवाल के पास 6 विभाग रहेंगे—

वित्त, शहरी विकास, आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य आदि।

*  गणेश जोशी के पास 9 विभाग रहेंगे—

कृषि, उद्यान, रेशम, सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास आदि।

*डॉ धन सिंह रावत के पास 6 विभाग रहेंगे —

शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा आदि।

सुबोध उनियाल के पास 4 विभाग रहेंगे—

वन,भाषा,निर्वाचन, तकनीकी शिक्षा।

रेखा आर्य के पास चार विभाग रहेंगे—

खेल, युवा कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवम बाल विकास ,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति।

* चंदन राम दास के पास 6 विभाग रहेंगे—

समाज कल्याण, परिवहन विभाग, खादी एवं

ग्राम्य उद्योग, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग।

* सौरभ बहुगुणा के पास 6 विभाग रहेंगे—

पशुपालन, मत्स्य पालन, दुग्ध विकास, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवम सेवायोजन

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories