दुष्कर्म का आरोपी शैतान बाप गिरफ्तार

उधमसिंहनगर। पुलिस ने नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म के आरोप में कलियुगी शैतान बाप को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज एक नाबालिग लड़की द्वारा थाना गदरपुर पहुंच कर बताया गया कि उसके पिता द्वारा उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी और नाबालिग पीड़िता का मेडिकल कराकर देर रात दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट के आरोपी सचिन धीर पुत्र राजकुमार धीर निवासी खेमपुर थाना गदरपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यालय में पेश कर दिया गया है।