सरपंच कुलगाम विजय रैना ने निर्माणाधीन विकास कार्यों का किया निरीक्षण
कुलगाम । आज भाजपा जिला प्रवक्ता एवं सरपंच कुलगाम विजय रैना ने अपनी ग्राम पंचायत चौगाम-ए, प्रखंड देवसर, कुलगाम का दौरा किया और कैपेक्स फंड, 14वें एफसी और मनरेगा के तहत निर्माणाधीन विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
लमरी नदी पर मोटरेबल पुल जो दशकों पुरानी जनता की मांग थी, पूरा होने के करीब है। CapEx के तहत 12 लाख का फंड सरपंच रैना द्वारा इसके लिए आवंटित किया गया था। हजारों साल पुराने झरने से पीने का पानी आसानी से लाने के लिए हायर सेकेंडरी स्कूल में एक और पुल बनकर तैयार हो गया है। चेक पोस्ट पर 6 हाई मास स्ट्रीट लाइट सुचारू रूप से काम कर रही है, 14वें एफसी फंड के तहत जेनाजगाह, मंदिर और क़ब्रिस्तान में बाड़ लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। वार्ड क्रमांक 2 में नया सिंचाई चैनल बनाया गया है। 2 अस्तनपोरा मोहल्ला। रैना ने पंचायत के लोगों से भी बातचीत की और उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया।