सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ उद्घाटन
ऋषिकेश। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग आगाज हुआ। कोविड गाइड लाइन के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन एवं अध्यक्षता परिसर के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत द्वारा किया गया।
पंत ने राष्ट्रीय सेवा योजना को समाज सेवा का बेहतरीन माध्यम बताया। स्वयंसेवियों से एनएसएस मूल भावना को आत्मसात करते हुए राष्ट्र के विकास में भागीदारी करने का आह्वान किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने सात दिवसीय शिविर की कार्य योजना पर प्रकाश डाला। इसके अंतर्गत जन जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान, एक भारत श्रेष्ठ भारत, अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, केंद्र एवं राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, अभिगृहीत मलिन बस्ती मैं रेलिया, सर्वेक्षण, साक्षरता अभियान आदि चलाए जाएंगे I जिससे वहां के लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जा सके I डॉ. पारूल मिश्रा ने एनएसएस के लक्ष्य एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। रसायन शास्त्र विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर शांति प्रकाश सती एनएसएस स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में सभी विधार्थी अनुशासित रहेंगे एवं सेवा भाव अपनाएं। राष्ट्रीय सेवा सर्वोपरि हैं, उद्बोधन के साथ स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी। उद्घाटन समारोह में अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. गिरीश चंद बेंजवाल, डॉ. पुष्पांजलि आर्य उपस्थित रहे I अमित रतूड़ी, निजाम आलम, साक्षी सेमवाल, साक्षी तिवारी, गुलशन कुमार, सत्य काम त्यागी, कोमल शर्मा, सुचिता पैनली, मनीषा, सूरज कुमार मौर्य, नितेश चमोली के साथ 183 स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया